नवोदय विद्यालय के समीर लकी 94 प्रतिशत प्राप्त कर पाया प्रथम स्थान
ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट (Jawahar Navodaya VIdyalaya Tenughat) के दसवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस तरह जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट के शत प्रतिशत विद्यार्थी दसवीं बोर्ड की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। विद्यालय के विद्यार्थी समीर लकी 94 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान, राखी मित्रा 93.4 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान एवं सृष्टि गुप्ता ने 91.8 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही।
विद्यालय के 82 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। जिसमें 40 छात्रों ने डिस्टिंक्शन मार्क्स 75 प्रतिशत या उससे अधिक नम्बर लाए। 32 बच्चे 60 प्रतिशत या उससे अधिक एवं 10 बच्चे द्वितीय श्रेणी से पास किए। इस तरह परीक्षा में शामिल हुए सभी विद्यार्थी उतीर्ण हुए। विद्यालय के प्राचार्य यूपी सिंह, सीताराम राय, राजेश कुमार झा सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी ने परीक्षा में सफल सभी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
544 total views, 2 views today