ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो (Bermo) अनुमंडल मुख्यालय स्थित तेनुघाट डैम का एक फाटक पूर्व से ही खोला गया था। परन्तु डैम के जल स्तर में वृद्धि होने के कारण 14 जुलाई को एक और फाटक खोला गया। जिससे डैम से 4159.82 क्यूसेक प्रति सेकेंड नदी में पानी का बहाव हो रहा है । जबकि डैम में 117.91 क्यूसेक पानी आ रहा है।
तेनुघाट सिचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता श्याम किशोर प्रसाद सिंह ने बताया कि मानसून को देखते हुए तेनुघाट डैम (Tenughat Dam) का पानी 840 से 845 फीट रखना है जबकि पानी रखने की छमता 852 फीट है। लेकिन अभी वर्तमान में लगभग 848.30 फीट पानी है। उन्होंने बताया कि यदि पानी को कम कर नही रखा गया तो अचानक वर्षा के पानी बढ़ जाने के बाद गेट खोलने से नदी में बाढ़ आ जाने की संभावना हो सकता है। जिससे जान-माल को नुकसान होने की आशंका रहती है।
827 total views, 1 views today