बिना हेलमेट तथा बिना मास्क के वाहन चला रहे लोगों पर की गई कार्रवाई
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बोकारो उपायुक्त के निर्देश पर 14 जुलाई को चास निगम क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क तथा वाहन जांच हेतु विशेष अभियान चास के अनुमंडल पदाधिकारी शशि प्रकाश सिंह के नेतृत्व में चलाया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा चास के गरगा पुल (Garga Bridge), सुभाष चौक, चास पुराना बाजार तथा धर्मशाला मोड़ के पास कार्यपालक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त करते हुए विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के माध्यम से लगभग सैकड़ों की संख्या में दोपहिया वाहनों को जप्त किया गया। जिनके वाहन चालक बिना मास्क तथा बिना हेलमेट के वाहन चला रहे थे। अभियान के क्रम में चास के 2 दुकानों तथा एक ठेलावाले की दुकान को सीज किया गया। जहां पर बिना मास्क के दुकानदार ग्राहकों को सामान दे रहे थे। जप्त किए गए वाहनों को चास थाना को कार्रवाई हेतु भेज दिया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी सिंह ने बताया कि लॉकडाउन में हाल के दिनों में दी गई छूट के कारण लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सही तरीके से नहीं कर रहे थे तथा बिना मास्क के चास निगम क्षेत्रों में अधिक भीड़ लगा रहे थे। इसको देखते हुए उपायुक्त के आदेश पर विशेष अभियान चलाया गया। ताकि वैश्विक महामारी COVID-19 के संक्रमण से चास वासियों तथा बोकारो वासियों को बचाया जा सके। विशेष अभियान के दौरान चास के अंचल अधिकारी दिवाकर प्रसाद द्विवेदी, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय शांडिल्य, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रवीण कुमार कुजूर, जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अपूर्वा मींज, थाना प्रभारी समेत बड़ी संख्या में चास थाना के पुलिस कर्मी शामिल थे।
297 total views, 1 views today