एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के 39वें स्थापना दिवस झारखंड के विभिन्न जिलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम रांची (Ranchi) स्थित नेपाल हाउस में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के वित्त एवं योजना मंत्री रामेश्वर उरांव तथा विशिष्ट अतिथि विभागीय सचिव हिमानी पांडेय थी। नाबार्ड झारखंड के मुख्य महाप्रबंधक ए.के पाढ़ी, महाप्रबंधक एनी एलेक्जेंडर, सहायक महाप्रबंधक एसआर पंडा आदि उपस्थित थे।
नाबार्ड स्थापना दिवस के अवसर पर 14 जुलाई को बोकारो में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
एनआईसी कार्यालय बोकारो (Bokaro) में आयोजित कार्यक्रम में बोकारो के उप विकास आयुक्त रवि रंजन मिश्रा के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। ज्ञातव्य हो कि बोकारो जिला में नाबार्ड के सौजन्य से नोडल एनजीओ सपोर्ट तथा अन्य सहयोगी संस्थाओं द्वारा वर्ष 2012 से महिला स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें 3000 से ज्यादा समूहों का विकास किया गया तथा बैंकों के माध्यम से जीविकोपार्जन के लिए ऋण उपलब्ध कराए गए हैं। वर्ष 2017 से स्वयं सहायता समूहों को डिजिटल प्लेटफार्म पर जाने के लिए ई-शक्ति कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
जिसके द्वारा 2530 समूहों के बैठक, बचत, आपसी लेनदेन तथा बैंक संबंधी जानकारी प्रत्येक माह मोबाईल एप के द्वारा दर्ज किया जाता है। इस कार्य को बोकारो जिले में बेहतर तरीके से संपन्न करने के लिए बोकारो जिला से श्रेष्ठ एनीमेटर के रूप में नावाडीह प्रखंड की पुष्पा देवी का चयन राज्य स्तर पर चयन समिति द्वारा किया गया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र उप विकास आयुक्त के द्वारा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान नाबार्ड बोकारो के डीडीएम फिलमोन बिलुंग, एलडीएम दिनेश्वर राणा, जेएसएलपीएस के डीपीएम अनीता केरकेट्टा, सपोर्ट के जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनोद कुमार सिंह, आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति नावाडीह के सचिव वासुदेव शर्मा, ई-शक्ति के को-ऑर्डिनेटर शाश्वत कुमार आदि उपस्थित थे।
337 total views, 1 views today