विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) की ओर से आयोजित मैट्रिक परीक्षा में गोमिया (Gomia) प्रखंड के हद में उच्च विद्यालय होसिर की छात्रा जिज्ञासा कुमारी ने 92 फीसदी के साथ 460 अंक हासिल कर विद्यालय टॉपर होने का गौरव हासिल किया है।
इस संबंध में जिज्ञासा कुमारी ने कहा कि उसकी इस सफलता के पीछे पढ़ाई के प्रति कठिन परिश्रम रहा है। साथ ही विद्यालय के सचिव, शिक्षकगण एवं माता पिता का सहयोग व मार्गदर्शन रहा। विद्यालय टॉपर जिज्ञासा ने कहा कि कठिन परिश्रम के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त कर वह भविष्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा के लक्ष्य को पाना चाहती हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा के पद पर जाने का उसका एकमात्र उद्देश्य देश की सेवा करना है।
वहीं इस संबंध में विद्यालय के सचिव विश्वामित्र प्रसाद एवं प्रधानाचार्य ललन प्रसाद ने विद्यालय टॉपर जिज्ञासा कुमारी को शुभकामना देते हुए कहा कि बच्चे का पढ़ाई के प्रति कठिन परिश्रम ही उसे उसकी मंजिल तक पहुंचा सकता है। उन्होंने कहा कि इस बार विद्यालय की ओर से जैक की परीक्षा में 458 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। जिसमें 313 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल किया है। कहा कि 313 विद्यार्थियों में से 135 प्रथम श्रेणी, 171 द्वितीय श्रेणी एवं 7 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उतीर्ण हुए हैं। मौके पर भगवान दास प्रसाद, शिक्षक संजय प्रसाद, संजीव कुमार, मो. हसमत अंसारी, अंकित कुमार, प्रीतम प्रसाद आदि मौजूद थे।
536 total views, 1 views today