एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। कोयला मफियाओं के संगठित गिरोह द्वारा बीते 10 जुलाई को एक दैनिक अखबार के पत्रकार के साथ किए गए बदसलूकी के खिलाफ बोकारो थर्मल पुलिस (Bokaro Thermal Police) ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दिया है। पुलिस ने बोकारो थर्मल थाना कांड क्रमांक 82/20 आईपीसी की धारा 341,323,379,506/34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना का भार थाना के अवर निरीक्षक सुधांशु श्रीवास्तव को सौंपा है।
ज्ञात हो कि 10 जुलाई को बोकारो जिला के हद में बेरमो (Bermo) प्रखंड के जारंगडीह खुली खदान में कोल माफिया का संगठित गिरोह द्वारा एक दैनिक अखबार के पत्रकार राम अयोध्या सिंह के साथ बदसलूकी कर पांच हजार नगदी व् गले का दस ग्राम के सोने का चेन निकाल लिया।इस बावत पत्रकार सिंह ने बोकारो थर्मल थाना में लिखित तहरीर देकर ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
सिंह द्वारा पुलिस को दिए तहरीर में कहा गया था कि 10 जुलाई की सुबह वे अपने व्यवसायी पुत्र पंकज सिंह को पांच हजार रूपये देने जारंगडीह खुली खदान ट्रक लगे स्थल पर जा रहे थे।इस दौरान कोयला लोकल सेल में अवैध उगाही की सूचना पाकर खुली खदान प्रबंधक कार्यालय के सामने जाकर लोगों से पुछ्ताछ के क्रम में खेतको (पेटरवार थाना) निवासी मुख्तार अंसारी,बोकारो थर्मल थाना के हद में उपर बंग्ला वीटी केंद्र के समीप रहने वाले महादेव गोराई तथा इसी थाना के हद में जारंगडीह 16 नंबर रहिवासी अनिल अधिकारी उर्फ अनिल दा उनसे उलझ गया।
बात हाथापाई से पत्रकार सिंह के मोटरसाइकिल क्रमांक JH09AH/3708 की चाभी निकाले जाने तथा पॉकेट से नगदी पांच हजार रूपये सहित सोने का दस ग्राम का चेन गायब करने तक जा पहुंचा। मामले में तब नया मोड़ आया जब घटना के दूसरे दिन स्थानीय कुछ दैनिक अखबार द्वारा मामले को निबटा दिए जाने से संबंधित समाचार प्रकाशित करते हुए पत्रकार सिंह के बुलावे पर घटना के दिन घटनास्थल पर पहुंचे सहयोगी के छुपने व् खिसक जाने का समाचार प्रकाशित किया गया।
इस बावत पत्रकार सिंह के व्यवसायी पुत्र पंकज सिंह ने इस प्रकार के समाचार प्रकाशित करनेवाले लोगों के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ दलाल किस्म के लोग माफिया तत्वों के सह पर इस प्रकार का भ्रामक समाचार प्रकाशित कर समाज में भ्रम पैदा करने का काम करते हैं। जिससे पत्रकारिता के साथ साथ उन अखबारो की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़ा होता है। उन्होंने प्रजातंत्र के धरोहर मीडिया घराने को वैसे दलाल किस्म के लोगों से दूर रहने का आग्रह किया है। सिंह के अनुसार घटना के तुरंत बाद घटना स्थल जारंगडीह खुली खदान पहुंचे वैसे ही पत्रकारों के नाम पर ठेकेदारी लेनेवाले के संबंध में आपत्ति जताते हुए कहा कि उसे कहा गया था कि वह अपने पत्रकार पिता को क्यूं बुलाया था।
इधर पत्रकार सिंह पर हुए कायराना हरकत को लेकर घटना के दुसरे दिन 11 जुलाई को पत्रकार एकता मंच के अध्यक्ष जगदीश महतो मास्टर की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की आपात बैठक कथारा अतिथि गृह में हुआ। जिसमें घटना की कड़ी निंदा करते हुये दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग पुलिस प्रशासन से की गयी।बैठक में मंच के अध्यक्ष के अलावा कार्यकारी अध्यक्ष एसपी सक्सेना, सचिव बिजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष वीरमणि पांडेय, आरपी सिंह, नवीन सिन्हा, पवन कुमार सिंह, अविनाश कुमार उर्फ राजा आदि उपस्थित थे।
716 total views, 2 views today