विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में COVID-19 वैश्विक महामारी का प्रकोप बढ़ते देख गोमिया प्रशासन अपनी टीम के साथ 10 जुलाई को बहुत ही गंभीर हुए। जिला उपायुक्त मुकेश कुमार के आदेशों का पालन करते हुए प्रशासन ने गोमियां बैंक मोड़ स्थित मां गायत्री लॉज, पवन राज हॉल, भामाशाह धर्मशाला, होसीर यूथ सेंटर, स्वांग स्थित सीसीएल सामुदायिक भवन और ललपनियाँ स्थित सामुदायिक भवन को एतिहात के तौर पर सील कर दिया।
लॉकडाउन में मिली छूट के बाद रहिवासी लापरवाह होते गए और यहाँ स्थिति यह हो गई कि बोकारो जिले में दिनोंदिन नए कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। रहिवासी मास्क तक लगाना भूल गए। ऐसा कर वो खुद इस प्राण घातक महामारी को बुलावा दे रहे हैं।
इसलिए बोकारो डीसी के आदेश का पालन करते हुए गोमियां सीओ ओम प्रकाश मंडल, इस्पेक्टर सुजीत कुमार, थाना प्रभारी विनय कुमार और सीआई सुरेश कुमार वर्णवाल ने मिलकर वैसे जगह को चिन्हित कर जहां भीड़ भाड़ जुटने की आशंका थी। उन सभी स्थलों को सील कर दिया। ताकि लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सके।
683 total views, 2 views today