एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। चंद्रपुरा थाना के हद में बीते 8 जुलाई की अर्धरात्रि आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने सेंट्रल कॉलोनी मकोली स्थित सीसीएल अधिकारी अविनाश कुमार के आवास पर धावा बोलकर लाखो की डकैती की घटना को अंजाम दिया। अपराधी साठ हजार नगदी सहित लाखो रुपये के जेवरात ले गए।
घटना के संबंध में सीसीएल अधिकारी की पत्नी संजू देवी ने बताया कि रात्रि लगभग 1 बजे छः डकैतों ने उनके आवास पर धावा बोलकर नाइट गार्ड मदन लाल को बंधक बनाकर आवास के पीछे झाड़ी में बैठा दिया। उसके बाद कैंपस में आकर दरवाजा तोड़कर तथा उनके पुत्र निखिल कुमार का हाथ पैर बांधकर कमरे में बैठा दिया।
डकैतो द्वारा अलमीरा की चाबी मांगने पर चाबी पति के पास होने की बात कहने पर डकैतों ने अलमीरा तोड़ दिया तथा उसमें रखे 60 हजार नगदी सहित जेवरात और कीमती कपड़े, मोबाइल फोन सहित कई महत्वपूर्ण कागज लेकर चलते बने। महिला के अनुसार घर में पांच डकैत घुसे थे। जबकि एक गार्ड के पास था। डकैती के बाद डकैतों ने घर को बाहर से बंद कर दिया था। सीसीएल अधिकारी पुत्र नितिन ने बताया कि सभी अपराधियों की उम्र 30 से 45 वर्ष के बीच था। जबकि एक नाटा कद का था।
अधिकारी आवास में डकैती की सूचना पाकर 9 जुलाई को बेरमो एएसपी अंजनी अंजन, बेरमो पुलिस इंस्पेक्टर आर पी बाजपेयी, चंद्रपुरा थाना प्रभारी नूतन मोदी, बेरमो थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुधीर सुरीन, सहायक अवर निरीक्षक अनंत सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने फ़ोरेंसिक टीम बुलाकर घटनास्थल की फिंगरप्रिंट लिया। डकैती की इस घटना से ऑफिसर कॉलोनी के साथ-साथ क्षेत्र के अन्य कॉलोनियों में दहशत व्याप्त है।
432 total views, 1 views today