संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिला में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसको लेकर प्रशासन ने सख्ती बढ़ाई है। अब व्यावसायिक गतिविधियों को पांच दिन के लिए सीमित करने का निर्णय लिया गया है। शनिवार और और रविवार को सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। इस आशय का निर्णय डीएम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगने के बाद भी सुरक्षा मानकों का उसी सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है। इस दौरान नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।
मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलाें के मद्देनजर 9 जुलाई को बैठक बुलाई थी। इसमें उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल महामंत्री अरुण कुमार के नेतृत्व में शामिल हुआ था। बैठक में निर्णय लिया गया कि मुजफ्फरपुर में अभी कम्युनिटी स्प्रेडिंग के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। इसलिए लाॅकडाउन नहीं किया जाएगा। संक्रमण रोकने के लिए 10 जुलाई से आमलोगों और दुकानदारों को कई नियमों का पालन करना होगा। अब दुकानें सुबह 10 से शाम पांच बजे तक ही खुलेंगी।
इस बारे में डीएम ने कहा कि प्रशासन द्वारा वर्तमान हालात पर पैनी नजर रखी जा रही है। लॉकडाउन के संबंध में उचित समय पर उचित निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल जिले को लॉकडाउन नहीं किया जा रहा है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है। आगे यदि आवश्यकता पड़ेगी तो इस पर विचार किया जाएगा। डीएम ने जिलेवासियों से अपील की कि पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है। सतर्क और सजग रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए निर्धारित मापदंड के तहत मास्क का प्रयोग जरूर करें। भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचें। साथ ही लोग अपनी सुरक्षा और अपने बचाव को लेकर पूर्णतया गंभीर रहें।
298 total views, 2 views today