डॉक्टर के घर दिनदहाड़े घुसे डकैत

गन प्वाइंट पर लूट ले गए लाखों का माल

संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। बिहार (Bihar) राज्य के वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में डकैतों ने दिनदहाड़े अपराध की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। डकैतों ने शहर के सदर थाना के हद में बसंत विहार कॉलोनी में दंत चिकित्सक के घर दिनदहाड़े डकैती की। पीड़ित परिवार के मुताबिक चेहरे पर मास्क लगाए तीन की संख्या में आए अपराधियों ने घर का दरवाजा खटखटाया और जैसे ही चिकित्सक की पत्नी निकिता कुमारी ने दरवाजा खोला वैसे ही अपराधी पिस्टल का भय दिखाते हुए घर में दाखिल हो गए।

घर में दाखिल होने के बाद अपराधियों ने चिकित्सक के बेटे की कनपटी पर पिस्टल सटा दिया और चिकित्सक की पत्नी को उनके बेटे को गोली मारने की धमकी देते हुए आलमीरा के चाबी की मांग की। इसके बाद अपराधियों ने आलमीरा में रखें 10 हजार नगद के अलावे चिकित्सक की पत्नी के आभूषण और दो मोबाइल लूटकर आराम से फरार हो गये। चिकित्सक की पत्नी ने बताया कि 8 जुलाई की दोपहर तकरीबन 2:00 बजे के आसपास किसी ने बाहर से दरवाजा खटखटाया।

दरवाजा खोलते हीं अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। तकरीबन आधे घंटे तक अपराधियों ने घर में लूटपाट की। इस दौरान घर में रखे सारे सामान को बिखेर दिया। पीड़िता ने बताया कि उनके डॉक्टर पति अंजनी कुमार सिंह दंत चिकित्सक है और वो सिवान में रघुनाथपुर में पोस्टेड हैं। ऐसे में वे अपने ग्यारह वर्षीय पुत्र के साथ घर में अकेली थीं। इस दौरान डकैती की घटना को अंजाम दिया गया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके के लोग भी सकते में हैं। दिनदहाड़े डकैती की घटना की जानकारी मिलते ही हाजीपुर के सदर एसडीपीओ राघव दयाल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और चिकित्सक की पत्नी से घटना के बारे में जानकारी ली। सदर एसडीपीओ दयाल ने बताया कि तीन अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। डॉक्टर के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी अपराधियों की तस्वीर कैद हुई है। ऐसे में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाई जाएगी। हालांकि अभी तक अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है।

 398 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *