प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां थाना (Gomia Thana) के हद में गोमियां मोड़ स्थित संकटमोचन मंदिर के निकट 9 जुलाई को छापामारी दल ने मुन्ना जनरल स्टोर में करीब 25 तरह के पान मसाला बरामद किया। बरामद पान मसाला झारखंड सरकार द्वारा पूरी तरह से बैन है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में यहां से पान मसाला का विक्रय किया जाता है।
टीम बनाकर गोमियां सीओ ओम प्रकाश मंडल, सीआई सुरेश कुमार वर्णवाल और गोमियां थाना प्रभारी विनय कुमार संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाया। छापेमारी करने पर काफी मात्रा में यहां से पान मसाला बरामद किया गया। जिसकी मार्केट में अच्छी खासी कीमत है। पकड़े गए सामानों को बोरी में बंद कर रखा गया था। इस बावत मीडिया को सूचना दी गई कि बोकारो की टीम आकर जांच पड़ताल करेंगी।
654 total views, 1 views today