प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां थाना के हद में गोमिया पुलिस (Gomia Police) व आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर सौरभ तिवारी के संयुक्त नेतृत्व में होसिर जीरो पॉइंट के विभिन्न मोहल्लों में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी में 12 सौ किलो जावा महुआ और 100 लीटर अवैध देसी शराब बरामद किया गया। जिसे पुलिस ने वही नष्ट कर दिया।
साथ ही शराब बनाने के काम आने वाले चूल्हा-भट्टी और हरिया-बर्तन को भी नष्ट किया गया।
छापामारी में आबकारी विभाग के दारोगा विनय कुमार सिंह और गोमियां थाना प्रभारी विनय कुमार दल बल के साथ उपस्थित थे। होसिर जीरो प्वाइंट स्थित अवैध भट्टियों को भी ध्वस्त किया गया। अवैध शराब बनाने वाले कारोबारियों को भनक लगते ही सभी मौके से भाग चुके थे।
इस संबंध में आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर सौरभ तिवारी ने बताया इस इलाके से लगातार सूचना आ रही थी। इस कारण अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि पकड़े जाने पर ऐसे अवैध कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। छापामारी अभियान में आबकारी विभाग के सोमनाथ राम, श्वेता कुमारी व गोमियां थाना के पुलिस बल शामिल थे।
260 total views, 2 views today