10वीं की परीक्षा में स्वामी विवेकानंद स्कूल जारंगडीह का रिजल्ट शत प्रतिशत

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। कम संसाधनों के बावजूद बोकारो (Bokaro) जिला के हद में कई ऐसे निजी विद्यालय हैं जो छात्रों में अच्छी शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं। शिक्षा के स्तर का वर्तमान में आकलन उस विद्यालय के छात्रों का परीक्षा परिणाम से हीं झलकता है। इस कोटि में बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड का एक छोटा सा कस्वा जारंगडीह में संचालित स्वामी विवेकानंद विद्यालय (Swami Vivekananda Vidyalaya) ने शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देकर साबित कर दिया है।

झारखंड अधिविद परिषद् रांची द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा 2020 में स्वामी विवेकानद स्कूल जारंगडीह का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है। परीक्षा में कुल 65 परीक्षार्थियों में 64 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिसमें 40 छात्र प्रथम श्रेणी, 20 द्वितीय श्रेणी और शेष 04 छात्र तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इनमे अंचल राज ने कुल 405 अंक, पूजा कुमारी कसेरा ने कुल 400 अंक, पंकज कुमार यादव और लवली कुमारी दोनों ने 389 अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्कूल टॉपर बने हैं।

विद्यालय के छात्रों की इस अपार सफलता पर प्रधानाध्यापक रामप्रवेश सिंह और सचिव शिवपूजन सिंह ने सभी सफल विद्यार्थियों और उनके माता पिता को बधाई दिया है। सचिव सिंह ने कहा यह सब के शिक्षकों और बच्चों के मेहनत का परिणाम है। मौके पर स्वामी विवेकानंद स्कूल के वरीय शिक्षक वीरमणि पांडेय, जुगल किशोर झा, सजेश गुप्ता, अनिता सिंह आदि ने भी विद्यालय के छात्रों की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया।

 788 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *