बोकारो उपायुक्त के प्रयास से सीसीएल और जिला प्रशासन के बीच एमओयू
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो (Bokaro) जिले के एक सौ आंगनबाड़ी केंद्रों का बहुत जल्द कायाकल्प होगा। जिला प्रशासन ने बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में बेहतर माहौल और रंग रोगन कर आकर्षित करने वाली चित्रकारी से सुसज्जित भवन बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, ताकि बच्चे आंगनबाड़ी केंद्रों में समय बिताने के लिए आकर्षित हो। बोकारो उपायुक्त मुकेश कुमार के प्रयास से 7 जुलाई को सीसीएल और जिला प्रशासन के बीच एमओयू हस्ताक्षरित किया गया।
इसके तहत सीसीएल (CCL) ने अपने सीएसआर मद से एक सौ आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प करने के लिए डेढ़ करोड़ की धनराशि जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया। उक्त जानकारी सीसीएल कथारा क्षेत्र के उप प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस बाबत सीसीएल के महाप्रबंधक (सीएसआर) ए.के. सिंह और जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स के बीच एमओयू का हस्तांतरण किया गया।
जिले के 500 आंगनवाड़ी केंद्रों के जीर्णोद्धार और सुसज्जित बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया
बोकारो उपायुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में साधनविहीन परिवार के बच्चों को बेहतर वातावरण और माहौल देने के उद्देश्य से जिले के 500 आंगनवाड़ी केंद्रों के जीर्णोद्धार और सुसज्जित बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस कड़ी में सीसीएल द्वारा उपलब्ध कराई गई धनराशि से एक सौ आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प का कार्य बहुत जल्द शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले के अन्य बड़ी कंपनियों से भी इस कार्य में सहयोग की अपील की गई है।
एक सौ आंगनबाड़ी केंद्रों के जीर्णोद्धार के लिए बोकारो जिला प्रशासन को डेढ़ करोड़ रुपए उपलब्ध कराया गया
सीसीएल के महाप्रबंधक (सीएसआर) ए.के. सिंह ने कहा कि सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह के मार्गदर्शन से सीएसआर के मद से लगातार जनहित में कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एक सौ आंगनबाड़ी केंद्रों के जीर्णोद्धार के लिए बोकारो जिला प्रशासन को डेढ़ करोड़ रुपए उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सीसीएल के सीएसआर मद से रामगढ़, हजारीबाग, रांची और लातेहार में भी जनहित के कार्य किए जा रहे हैं।
उन्होंने आश्वस्त किया कि सीसीएल आगे भी बोकारो जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग करती रहेगी।बताया गया है कि डेढ़ करोड़ से बेरमो,गोमियां,नावाडीह और चंद्रपुरा प्रखंड के 25-25 आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प का काम बहुत जल्द शुरू हो जाएगा। मौके पर मुख्य प्रबंधक सीएसआर एस.एस. लाल, जिला योजना पदाधिकारी दिवेश गौतम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स, सहायक प्रबंधक आशीष कुमार सहित टीम पीआरडी के सदस्य उपस्थित थे।
575 total views, 4 views today