विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। प्रखर राष्ट्रवादी नेता डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी (Dr. Shyamaprasad Mukherjee) की जयंती सादगीपूर्ण ढंग से मनाया गया। गोमिया (Gomia) प्रखंड के हद में जन जागृति संगम क्लब द्वारा राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत 6 जुलाई को गोमिया मंडल भाजपा अध्यक्ष प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में प्रखर राष्ट्रवादी भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान रखते हुए मनाया गया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने वृक्षारोपण व् पत्रक वितरित कर केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक, महान चिंतक एवं शिक्षाविद् डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देश की अखंडता के लिए सत्याग्रह, बलिदान व् संपूर्ण राष्ट्र में एक देश में दो प्रधान, दो विधान, दो निशान नहीं चलेगा की विचारधारा को स्थापित कर पार्टी को एक नई दिशा दिया।
ऐसे विचारवान पुरोधा के प्रति प्रत्येक कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृतज्ञता प्रकट किया है। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष दीपक ठाकुर, शीला रानी, नमिता वर्मा, ओम वर्मा, अजय तिवारी, रंजीत मोहसिल, भरत स्वर्णकार, संजय कुमार आदि उपस्थित थे।
339 total views, 1 views today