शाहरुख खान के इंग्लिश में कितने थे मार्क्‍स ?

शाहरुख खान आये दिन अलग अलग वजहों से चर्चा में बने रहते हैं, लेकिन इन दिनों शाहरुख अपने ऐडमिशन फॉर्म को लेकर सुर्खियों में हैं। इस ऐडमिशन फॉर्म में शाहरुख को अंग्रेजी में मिला अंक भी नज़र आ रहा है। वैसे तो शाहरुख खान की एक्टिंग के साथ लोग उनकी फर्राटेदार इंग्लिश के भी कायल हैं। लेकिन इस तस्वीर में शाहरुख के मार्क्स पर नज़र डालेंगे तो यकीं नहीं कर पाएंगे कि उन्हें इंग्लिश में 51 अंक मिले थे।

शाहरुख खान दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज के छात्र रहे हैं। लेकिन यह बात शायद ज्‍यादा लोगों को पता नहीं होगी कि उनके 12वीं क्‍लास में कितने मार्क्‍स थे? इस सिलसिले में हंसराज कॉलेज में एडमिशन का वो फॉर्म सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसे शाहरुख ने एडमिशन के वक्‍त भरा था और उसमें उनके मार्क्‍स भी लिखे हैं। फॉर्म में एडमिशन के लिए बेस्‍ट ऑफ फोर सब्‍जेक्‍ट के मार्क्‍स लिखे हैं।

दरअसल डीयू में अंडरग्रेजुएशन कोर्स के लिए बेस्‍ट फोर सब्‍जेक्‍ट मार्क्‍स के प्रतिशत के आधार पर ही मेरिट बनती है। उस लिहाज से शाहरुख ने अपने बेस्‍ट फोर सब्‍जेक्‍ट्स में इलैक्ट्रिकल, मैथ्‍स, फिजिक्‍स और इंग्लिश के मार्क्‍स भरे हैं। इसमें बाकी सभी में तो शाहरुख के अंक अच्‍छे हैं लेकिन फर्राटेदार इंग्लिश बोलने वाले शाहरुख को 12वीं क्‍लास में अंग्रेजी में महज 51 नंबर मिले थे। हालांकि इलैक्ट्रिकल में सर्वाधिक 92 मार्क्‍स दर्ज हैं और मैक्‍स एवं फिजिक्‍स में 78-78 मार्क्‍स मिलने की बात कही गई है।

pinkvilla में छपी खबर के मुताबिक, वेबसाइट के ऐडमिन मिलहाज हुसैन ने एक अखबार को बताया कि यह फॉर्म असली है। उन्होंने बताया कि यह फॉर्म उन्होंने इसलिए शेयर किया है ताकि लोगों को यह प्रेरणा मिल सके कि यदि आप अपने लक्ष्य के लिए जमकर मेहनत करते हैं तो मार्क्स कोई मायने नहीं रखते। उन्होंने कहा कि अपने पोर्टल के जरिए वे स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करते हैं।

 545 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *