विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में होसिर पश्चिमी पंचायत के रथटाड में झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन एक्टू के जिला अध्यक्ष शोभा देवी एवं जिला सचिव सुरेन्द्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में झारखंड भवन एवं कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत निबंधित सैकड़ों महिला/पुरुष मजदूरों को पैंट शर्ट एवं साडी का वितरण किया गया।
मौके पर उपस्थित झाजेमयू एक्टू के जिला अध्यक्ष शोभा देवी ने कहा कि सभी निबंधित मजदूरों को पैंट शर्ट एवं साडी का लाभ मिलेगा। जिला सचिव सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि हमारी यूनियन द्वारा निबंधित मजदूरों को लाभ दिलाने का लगातार प्रयासर रहता है।
यूनियन ने लाॅक डाउन की अवधि के एक माह का न्यूनतम मजदूरी की भी माँग सरकार एवं विभाग से की है। मगर इस विषय पर अबतक कोई पहल नहीं की गई है। जबकि कल्याण बोर्ड में करोड़ों रुपये जमा पड़ा हुआ है। यादव ने कहा कि यूनियन द्वारा निबंधित मजदूरों को लाभ दिलाने हेतू जोरदार आन्दोलन चलाया जाएगा।
मौके पर चोवालाल प्रजापति, नवीन नायक, झरी सिंह, केदार यादव, रमन यादव, मुरली यादव, रेखा देवी, मंजू देवी, कुंती देवी, शांति देवी, कौशल्या देवी, वीणा देवी, रीता देवी, जुली देवी इत्यादी सैकड़ों रहिवासी महिला-पुरुष उपस्थित थे।
379 total views, 1 views today