मुंबई। हमेशा मनपा के नाम पर बट्टा लगता देख इस बार मानसून से पूर्व कुर्ला एल वार्ड का धनकचरा विभाग काफी सक्रिय हो गया है। इसका अंदाजा कुर्ला पूर्व स्थित कसाईवाडा के भंडारी रोड पर पड़े कचरे की महज एक शिकायत से लगाया जा सकता है। शिकायत के महज 15 मिनट के अंदर विभाग के कर्मचारी दल -बल के साथ आए और सफाई करके चले गए।
जगत प्रहरी संवाददाता को पिछले कुछ दिनों से कुर्ला पूर्व स्थित कसाईवाडा के निवासियों द्वारा शिकायतें मिल रही थी कि मनपा का धनकचरा विभाग काफी सुस्त हो गया है। इतना ही नहीं कसाईवाडा के स्थानीय लोगों के अनुसार शिकायतों के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती। इस बात की सच्चाई को जानने के लिए जगत प्रहरी संवाददाता ने कुर्ला एल वार्ड के पूर्वी क्षेत्र के अधिकारी संजय खड़के से संपर्क कर कसाईवाडा के भंडारी रोड पर कचरा पड़े होने की जानकारी दी।
उक्त कॉल पर खड़के ने पूरी जानकारी लेने के बाद अश्वासन दिया की 20 से 30 मिनट के अंदर वहां सफाई करा दी जाएगी। इस पर संवाददाता स्थानीय नागरीकों की शिकायतों की पुष्ठी करने के लिए कसाईवाडा के भंडारी रोड पर स्थित रचना भवन के सामने ही जमे रहे। ताकि अधिकारी और नागरीकों के बातों की पुष्टी की जा सके।
लेकिन हुआ ऐसा की इस शिकायत के महज 15 मिनट के अंदर मनपा के कर्मचारी दल बल के साथ पहुंचे और देखते ही देखते भंडारी रोड का कचरा साफ़ कर दिया। इस मामले में अधिकारी व कर्मचारियों की सक्रियता की दाद देनी होगी। अब सवाल यह उठता है कि क्या हमेशा ऐसा ही होता है या गाहे बगाहे?
650 total views, 2 views today