प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के ज्येष्ठ पुत्र और बिहार के पूर्व स्वास्थ मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) का ब्रज से लगाव किसी से छुपा नहीं है। पिछले करीब सात दिनों से तेज प्रताप ब्रज (मथुरा) में रहकर ही राधाकृष्ण के दिव्य क्रीड़ास्थलों के दर्शन कर रहे हैं। वहीं बिहार चुनाव में राजद (RJD) की सरकार बन सके, उसके लिए पूजा अर्चना भी कर रहे हैं।
धोती कुर्ता धारण किए माथे पर वैष्णव तिलक लगाकर तेज प्रताप आजकल साधक वेष में ब्रज भ्रमण पर हैं। तेज प्रताप कस्बे के बरेली वाली धर्मशाला में ठहरे हैं। इस दौरान वे बृजेश्वर महादेव, आशेश्वर महादेव, टेर क़दम्ब, यशोदा कुंड, पावन कुंड, वृंदा देवी, वृषभान कुंड, प्रियाकुंड, माताजी गौशाला, मोरकुटी, राजस्थान के पहाड़ी क्षेत्र में गंग राजा द्वारा स्थापित माता अंजनी का मंदिर, झिरका फिरोजपुर स्थित झिरका महादेव मंदिर गए और वृंदावन के यमुना तट पर जल विहार किया।
पूर्व जेल विजिटर एवं उनके मित्र लक्ष्मण प्रसाद शर्मा ने बताया कि जब भी तेज प्रताप यादव का मन विचलित होता है तो वो ब्रज भ्रमण पर निकल जाते हैं और बिल्कुल साधक रूप में तमाम लीला स्थलों के दर्शन करते हैं। तेज प्रताप ने बिहार में आने वाले विधानसभा चुनाव में राजद की सरकार बनने की मनोकामना के लिए प्राचीन महादेव मंदिरों में पूजा अर्चना की। इस मौके पर उनके साथ वृंदावनी फाउंडेशन के चेयरमैन धनंजय कुमार भी मौजूद थे।
334 total views, 2 views today