फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। तुपकाडीह रेलवे स्टेशन (Tupkadih Railway Station) रोड कनारी पंचायत में बने लगभग 1000 लीटर के सोलर टंकी15 वे वित्त आयोग द्वारा आज से 2 वर्ष पूर्व निर्माण किया गया था। मगर 6 माह से अधिक दिनों से पानी आपूर्ति पुरी तरह से बंद हो गया है। स्थानीय रहिवासी अजय हेंब्रम ने बताया कि पीने के पानी की किल्लत होने के कारण दूसरे मोहल्ले से पानी लेना पड़ता है। शिवलाल मरांडी ने बताया कि रेलवे स्टेशन से आने जाने वाला यात्री को पानी के लिए पानी पानी होना पड़ता है।
कारण है कि रेलवे स्टेशन में पानी की सप्लाई बंद रहती है। राजेश हेंब्रम ने बताया कि यहां की जनसंख्या आदिवासी बहुल है। सरकार कहती है कि आदिवासी को पहले प्राथमिकता दी जाए मगर हमारे सोलर पानी टंकी लगभग 6 महीने से अधिक दिनों से खराब है। इस बाबत पंचायत के उप मुखिया राजू महतो ने बताया कि इसकी सूचना उन्हें किसी ने नहीं दिया। सूचना मिला तो अब जल्द ही पीएचडी विभाग मे पानी टंकी के खराब होने का लिखित शिकायत करेंगे। साथ में विभाग के जल्द से जल्द बनवाने की कोशिश करेंगे।
320 total views, 1 views today