प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। प्रखंड कार्यालय गोमिया (Gomia) में बोकारो के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) रविरंजन मिश्रा ने रोजगार सेवकों के साथ बैठक की और राज्य में मनरेगा कार्यों में बोकारो जिला का स्थान काफी पीछे होने के कारणों सहित कार्यो मे तेजी लाने का समीक्षा किया। इस दौरान डीडीसी ने एक-एक रोजगार सेवकों से संबंधित पंचायतों में मनरेगा के तहत चल रहे डोभा निर्माण, बिरसा बागवानी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, कुआं निर्माण कार्यो प्रगति की जानकारी लिया।
डीडीसी द्वारा किये गए गहन जांच मे कई पंचायतों के मनरेगा कार्यों में अनेक कमियां पाई गई। साथ हीं कई खामियां भी पाई गई। डीडीसी ने कई डोभा निर्माण कार्यों को वर्ष 2018 से लगभग 3 वर्षों से लंबित पाया। वहीं कई पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य पिछले चार वर्षों से पूरा नहीं होने का मामला उजागर हुआ। लंबित सभी योजनाओं को जल्द पूरा करने का सख्त निर्देश डीडीसी ने संबंधित रोजगार सेवकों को दिया।
वहीं डीडीसी ने ग्रामीण क्षेत्रों की तरह शहरी क्षेत्र के प्रवासी मजदूर जो बेरोजगार हो चुके है उन्हे भी जल्द रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही और सभी कुशल पुरुष-महिला श्रमिकों को स्वयं सहायता समूह से जोड़कर बैंकों के माध्यम से ऋण देकर रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही। इस दौरान गोमिया प्रभारी बीडीओ प्रणव अम्बष्ठ, परियोजना पदाधिकारी पंकज दुबे, जेई विनोद कुमार, रोहित कुमार, बीपीओ राकेश कुमार, महेश कुमार, रोजगार सेवक बिनय गुरु, भोला महतो, कपिल रविदास, मुकेश प्रजापति आदि उपस्थित थे।
294 total views, 3 views today