ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। तेनुघाट (Tenughat) पंचायत की मुखिया रेखा सिन्हा (Rekha Sinha) के द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए पंचायत क्षेत्र में फॉगिंग कराया गया। साथ ही तेनुघाट डिग्री कॉलेज में सैनिटाइज करवाया गया। इस बारे में मुखिया श्रीमती सिन्हा ने बताया कि कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से बचाव के लिए पंचायत को पहले भी सेनेटाइज करवाया गया है।
साथ ही मास्क का भी बांटा गया है। इसी कड़ी में पंचायत को आज फॉग करवाया गया एवं तेनुघाट डिग्री कॉलेज को सेनेटाइज करवाया गया। इस अवसर पर फोग करते वक्त मुखिया द्वारा खुद फॉग मशीन लेकर चलाया गया। इस दौरान मुख्य रूप से रहिवासी बीरेंद्र प्रसाद, गोपाल जी विश्वनाथ, मिक्की सिन्हा, चुन्नु पांडेय, संजय सिंह, बिन्नी सिन्हा आदि गणमान्य उपस्थित थे।
477 total views, 2 views today