प्रहरी संवाददाता/मुजफ्फरपुर (बिहार)। बिहार के नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) शहर की प्राचीन विरासतों एवं धार्मिक स्थलों को संरक्षित किया जाएगा। बाबा गरीब नाथ मंदिर, चतुर्भुज नाथ मंदिर, दाता कंबल शाह मजार का विकास किया जाएगा। यहां आने वालों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने उक्त बातें 29 जून को चतुर्भुज नाथ मंदिर के प्रवेश द्वार का उद्घाटन के अवसर पर पत्रकारों से कही।
मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत प्रवेश द्वार के निर्माण पर 15 लाख रुपया खर्च किए गए है। मंत्री ने कहा कि शहर के विकास की योजनाएं तैयार हैं। जल्द ही जमीन पर काम दिखने लगेगा। उद्घाटन के पश्चात मंदिर के समीप आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शहर के सर्वांगीण विकास के लिए सभी क्षेत्र को ध्यान में रखकर कार्य किया जा रहा है। कन्हौली स्थित प्राकृतिक चिकित्सालय, गरीब स्थान कांवरिया पथ, साहू पोखर, ब्रहमपुरा पोखर, तीन पोखरिया पोखर के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है।
रामदयालु स्मृति भवन तथा गांधी पुस्तकालय का जीर्णोद्धार कार्य इसी विकास की कड़ी में शामिल हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय वार्ड पार्षद सीमा झा ने किया। उन्होंने कहा कि चतुर्भुज नाथ मंदिर शहर का प्रमुख धार्मिक स्थल है। इस अवसर पर भाजपा नेता विष्णुकात झा, नागेंद्र चौधरी, वार्ड पार्षद संजय कुमार केजरीवाल, केपी पप्पू, पूर्व पार्षद विजय कुमार झा, अजय तिवारी, मंडल अध्यक्ष आनंद प्रकाश मिंटू, राजकुमार, संजीव कुमार सिंह, आलोक कुमार, मंत्री के प्रेस प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
457 total views, 2 views today