कटरा के कई गांवों में घुसा पानी

जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क

संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। उत्तर बिहार (North Bihar) में 29 जून को कई क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई। इससे नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है। दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर जिले के निचले इलाकों में पानी फैल गया है।

मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले के कटरा में बागमती (Bagmati river) व लखनदेई नदी (Lakhandei River) के जलस्तर में लगभग दो फीट की वृद्धि दर्ज की गई। कटरा के बकुची, पतारी, अंदामा, माधोपुर आदि गांवों में बाढ़ का पानी फैल गया है।जिससे इन गावों का मुजफ्फरपुर जिला मुख्यालय से संपर्क पुरी तरह से कट गया है। अंदामा में सड़क पर पानी बह रहा है।

औराई के बभनगामा घाट स्थित बागमती की मुख्य धारा पर निर्मित चचरी पुल बह गया। इससे आवागमन पुरी तरह से बाधित हो गया है।
पश्चिम चंपारण में पीपी तटबंध की सुरक्षा को लेकर विभाग अलर्ट है। मधुबनी जिले के झंझारपुर में कमला बलान नदी खतरे के निशान से 0.85 मीटर ऊपर बह रही है।

सीतामढ़ी के कटौझा व डुब्बाघाट में बागमती खतरे के निशान के ऊपर बह रही। सीतामढ़ी शहर के अंदर लखनदेई का बांध कैलाशपुरी में क्षतिग्रस्त हो गया है। कुल मिलाकर एक सप्ताह से हो रहे लगातार मुसलाधार बारिश ने उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा कर दिया है।

 312 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *