विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। भाकपा माले गोमिया (Gomia) प्रखंड कमिटी एवं आरवाइए इंकलावी नौजवान सभा की ओर से 28 जून को डीजल- पेट्रोल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ होसिर रथटाँड़ में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर आरवाइए इनकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव कुमार सिंह ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार लाॅक डाउन में पेट्रोल डीजल के दाम बढाकर जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल रही है। मोदी सरकार केवल पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है।
देश के आम जनता से सरकार को कोई लेना देना नहीं है। माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम बढाकर जनता को मंहगाई की आग में झोंकने का काम कर रही है। पेट्रोल एवं डीजल के दाम वृद्धि होने से देश में सभी खाद्य सामग्री एवं अन्य गरीबों के उपयोग में आने वाली वस्तुओ का दाम बढ जाएगा। मोदी सरकार जो मन की बात कहने का ढोंग करते हैं असल में गरीबों के मन की बात उन्हे समझ में नहीं आता।
माले नेता ने कहा कि केन्द्र की सत्ता में जब से मोदी आए हैं तब से देश में लोगों की नौकरियां खाने में लगे हैं। देश के बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का उनके पास कोई योजना नहीं है। उल्टे जनता को मंहगाई के दलदल में धकेल रहें हैं। अगर पेट्रोल-डीजल के दाम वृद्धि वापस नहीं लिया गया तो माले सड़क से संसद तक आन्दोलन तेज करेगी। मौके पर मोहन प्रसाद ठाकुर, भोला सिंह, सुरेन्द्र यादव, विकी सिंह,चोवालाल प्रजापति, सुनील यादव इत्यादि शामिल थे।
296 total views, 1 views today