अशोक सिंह/ बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह (Giridih) जिला के हद में बगोदर पुलिस (Bagodar Police) ने एनएसपीएम आपराधिक संगठन के सक्रिय सदस्य विनोद भुइयां उर्फ कटप्पा समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 28 जून को गिरिडीह जेल भेज दिया। इस संबंध मे बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि एनएसपीएम के सक्रिय सदस्य विनोद भुइयां पर बगोदर थाना मे 28 जनवरी 2019 को आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज था। तथा वह बीते डेढ़ साल से फरार था। गिरफ्तार बिनोद भुइयां ने पुलिस की पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में भुइयां ने पुलिस को बताया कि उमेश पाण्डेय उर्फ उमेश गिरी के कहने पर उसने गेल कंपनी के ठेकेदार के काम को रूकवाकर दस लाख रूपये की लेवी की मांग किया था। जिस पर रमेश यादव ने पांच लाख रूपये लेवी के रूप में दिये थे। शेष राशि पांच लाख रूपये बाद में देने की बात कहा था।
लेकिन अगले सप्ताह तक बकाया राशि ठेकेदार रमेश यादव के द्वारा अनाकानी करने पर गेल कम्पनी में लगे तीन ट्रेक्टर को दहशत फैलाने के लिए आग के हवाले कर दिया था। जिसमें राजेश मंडल, संतोष मंडल, शौकत अंसारी, लव कुमार सिंह, संजीत गिरी ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। वहीं दुसरा आरोपी जयदेव बाबा नामक युवक ने 27 जून को अभिषेक कुमार नामक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। जिस पर मामला दर्ज कर जयदेव बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
405 total views, 1 views today