हाथियों ने दर्जनों घरों को क्षतिग्रस्त कर एक युवक को किया घायल
एस.पी.सक्सेना/ रामगढ़ (झारखंड)। रामगढ़ (Ramgarh) जिला के हद में गोला प्रखंड के बाबलोंग व् जाराडीह में 27 जून की रात्रि हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाते हुए एक युवक को घायल कर दिया। जबकि लगभग आधा दर्जन घरों में तोड़ फोड़ कर घर में रखे खाद्य सामग्री को बर्बाद कर खेतों में लगे फसलों को नष्ट कर दिया। जंगली हाथियों की संख्या चार बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जंगली हाथियों के झुंड ने गोला प्रखंड के हद में बाबलोंग के रहिवासी नरेश बेदीया के घर का एडबेस्टस सीट तोड़कर घर में रखे चावल व् धान बीज रौंदकर बर्बाद कर दिया। इस क्रम में घर में सो रहे नरेश बेदीया हाथियों के हत्थे चढ़कर घायल हो गया। अंधेरे का लाभ उठाकर परिजनों ने उसे बचा लिया। सूचना पाकर पहुंचे वन विभाग की टीम ने घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में भर्ती करा दिया गया।रहिवसियों के अनुसार हाथियों के झुंड द्वारा पश्चिम बंगाल के झालदा किरिबेड़ा से शादी समारोह में आए डोमन बेदीया के ऑटो-रिक्शा (टेंपू) को क्षतिग्रस्त कर दिया।
हाथियों का झुंड यहां से भागकर बगल के गांव जाराडीह पहुंचकर स्थानीय रहिवासी बिजय महतो, रामप्रसाद महतो, शुभम महतो, अमीर महतो, फेकन महतो, कुलदीप महतो, विवेक महतो, लोबीन महतो, सुधीर महतो आदि के कच्चे घरों को क्षतिग्रस्त कर घर में रखे खाद्य सामग्री व् खेतों में लगे फसलों को नष्ट कर दिया।
दूसरे दिन 28 जून को घटनास्थल का दौरा कर वनरक्षी सुल्तान अंसारी तथा वनकर्मी योगेंद्र महतो ने प्रभावित रहिवसियों को उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया। घटना की सूचना पाकर रामगढ़ विधायक ममता देवी घायल युवक से मिलने गोला अस्पताल पहुंचकर आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया।
402 total views, 1 views today