एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। सीसीएल कथारा (CCL Kathara) क्षेत्र में कामगारों के लिए प्रबंधन द्वारा मंगाए गये घटिया तौलिया की गुणवत्ता को लेकर संयुक्त ट्रेड युनियन में आक्रोश व्याप्त है। इसे लेकर युनियन द्वारा 27 जून को क्षेत्र के महाप्रबंधक को पत्र प्रेषित कर जांच की मांग की गयी है। महाप्रबंधक को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि वर्तमान में कथारा कोलियरी के कामगारों के लिए आपुरित तौलिया पूर्व के वर्षों की तुलना में काफी घटिया किस्म का है। पत्र में कहा गया है कि क्षेत्रिय कमेटी की अनुसंशा पर खरीद किया गया तौलिया की गुणवत्ता काफी घटिया है।
खास बात यह कि कमेटी मे पीसीसी (परियोजना सलाहाकार समिति) को शामिल किया जाना चाहिए था। जो नहीं किया गया। जो कि पूर्व में पीसीसी को शामिल किया जाता रहा है।और तो और इसके लिए श्रमिकों से राय तक नहीं लिया गया।लिहाजा इसकी जांच आवश्यक है। पत्र की प्रति क्षेत्र के एएफएम, एसओ(पी) कार्मिक एवं प्रशासन, एसओ (सेफ्टी), कथारा कोलियरी पीओ सहित संबंधित विभागाध्यक्ष को प्रेषित किया गया है। जबकि पत्र में राकोमसं (ददई गुट) के मो.फारुक, राकोमसं (राजेंद्र गुट) के मो.इस्लाम अंसारी, सीसीएल सीकेएस के राजू स्वामी, एचएमकेपी के प्रमोद चौहान, सीएमडब्लूयू के राजदेव चौहान, जेसीएमयू के देवेन्द्र यादव, युसीडब्लयूयू के मथुरा सिंह यादव, एनसीओईए के मो.कयामुद्दीन तथा आरकेएमयू के गणेश राम के हस्ताक्षर शामिल है।
317 total views, 2 views today