एस.पी.सक्सेना/ रांची (झारखंड)। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री रामेश्वर सिंह फौजी का प्रयास एक बार फिर कामयाब रहा है।सीसीएल मुख्यालय रांची ने पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय का जिला चतरा से बदलकर रांची कर दिया है।
इस बावत युनियन नेता फौजी ने 24 जून को बताया कि सीसीएल पिपरवार महाप्रबंधक का कार्यालय जो कि थाना-खलारी, जिला-रांची (झारखंड) में स्थित है उसे वर्षों से चतरा जिला में दर्शाया जा रहा था। जो कि राँची जिला के परिसिमन का उलंघन के साथ-साथ गैर कानुनी भी था। उन्होंने बताया कि उन्हें संगठन के सीसीएल सचिव द्वारा इस आशय की जानकारी मिली। फौजी ने 21 जून को इस गैर कानुनी एवं असंवैधानिक बिषय की जानकारी सीसीएल के निदेशक तकनीकी (ऑपरेशन) विरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को दिया।
डीटी (ओ) श्रीवास्तव ने तत्काल महाप्रबंधक, भुमि एवं राजस्व, सीसीएल वी.के.शुक्ला को इसे सुधारने का निर्देश दिया। जिसके आलोक में जीएम शुक्ला द्वारा एक पत्र महाप्रबंधक, पिपरवार क्षेत्र को भेजा गया। जिसके पते में पिपरवार, महाप्रबंधक कार्यालय का जिला-रांची स्पष्ट रूप से लिखा गया है। इस कार्य के लिए फौजी ने सीसीएल प्रबंधन को साधुवाद दिया है।
647 total views, 1 views today