सृष्टि एवं दृष्टि को बोकारो उपायुक्त ने किया सम्मानित

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। लॉक डाउन में जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा टेल्स ऑफ हैप्पीनेस (Tales of Happiness) जहां एक ओर लोगों को पहचान दे रही है। वहीं दूसरी ओर आम जनता प्रशासन से जुड़कर अपनी समस्या भी साझा कर रहे हैं। इसी क्रम में 24 जून को टेल्स ऑफ हैप्पीनेस में जोशी कॉलोनी बोकारो स्टील सिटी (Joshi colony, Bokaro steel city)की दो बहने क्रमशः सृष्टि और दृष्टी जिसमे एक बहन आंखों से दिव्यांजन है तो दूसरी सामान्य।

माता भी आंखों से दिव्यांजन है तो पिता को थोड़ी सी दिखाई देती है। ऐसे में परिवार को चलाना सोचने जैसी हालात है। सूचना भवन बोकारो की टीम ने ऐसी प्रतिभा को खोज कर बाहर निकाला जो अपने आवाज से यह कहीं भी महसूस नही होने दिया कि वो किसी से कम है। सूचना भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम समाप्ति के बाद पूरे परिवार समेत सृष्टि एवं दृष्टि उपायुक्त से मिली।

उपायुक्त मुकेश कुमार ने दोनों बहनों को सम्मानित ही नही किया अपितु अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता को निर्देश दिया कि इनके घर जाकर सभी पहलुओं का आकलन कर आवश्यक मदद करें। सृष्टि एवं दृष्टि के माता पिता के उपर जो भी कर्ज है उसका भुगतान उपायुक्त ने स्वयं करने का निर्णय लिया है। उपायुक्त की इस दरियादिली के कारण मिलने पहुंचे परिवार के सभी सदस्यों ने धन्यवाद दिया। बताते चलें कि सृष्टि एवं दृष्टि के पिता बोकारो में एक पेट्रोल पम्प में कार्य किसी प्रकार गुजर बसर कर रहे हैं।

 417 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *