69 लाख की योजना राशि से पुल का किया जाएगा सौंदर्यीकरण-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। धनबाद (Dhanbad) के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने 24 जून को उपनगर चास को बोकारो जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली गरगा पुल के सुंदरीकरण हेतु योजना का शिलान्यास किया। मौके पर सांसद सिंह ने कहा कि इस योजना के माध्यम से उक्त पुल तथा बगल में नवनिर्मित अमृत पार्क के क्षेत्रों का सौंदर्यीकरण करने के दिशा में कार्य आरंभ किया जाएगा। ताकि जिले वासियों को बोकारो जिला अंतर्गत एक सार्वजनिक पार्क के रूप में इस क्षेत्र को विकसित किया जा सके। यहां निशुल्क जिला वासी आकर पार्क का आनंद उठा सकेंगे। सुंदरीकरण हेतु शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान बोकारो उपायुक्त मुकेश कुमार, बोकारो विधायक विरंची नारायण, अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा, चास के अनुमंडलाधिकारी शशि प्रकाश सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो (तेनुघाट) नीतीश कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी चास नगर निगम मनोज कुमार समेत जिला एवं नगर निगम स्तर के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
69 लाख की योजना राशि से पुल का किया जाएगा सौंदर्यीकरण
उपायुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि गरगा पुल (Garga bridge) के सौंदर्यीकरण हेतु योजना का शिलान्यास किया जा रहा है। ताकि बोकारो वासियों को शहर के बीचो बीच एक सार्वजनिक पार्क के रूप में बेहतर सुविधाओं के साथ इस पार्क को सुसज्जित करने की पहल की जा सकेगा। उन्होंने बताया कि 69 लाख रुपए की राशि से इस पार्क को सुंदरीकरण हेतु सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जाएगा। ताकि इस पार्क में लोगों के बैठने की समुचित व्यवस्थाएं तथा उनके मनोरंजन हेतु सभी प्रकार के आधुनिक चीजों को संग्रह किया जा सके।
उपायुक्त ने बताया कि यह पार्क बहुत ही खूबसूरत होगा तथा इसके बगल में निर्माणाधीन अमृत पार्क को भी सुंदरीकरण इस तरह से किया जाएगा। जिससे बोकारो वासी इसका भरपूर आनंद एक बेहतर वातावरण में ले सकें। उन्होंने बताया कि पुल के सुंदरीकरण होने के बाद बोकारो वासी पूरे परिवार के साथ इस पार्क का आनंद ले सकें। इस उद्देश्य से यहां हर तरह की सुविधाओं को व्यवस्थित करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। आम लोगों के साथ-साथ बच्चे भी इस पार्क में भरपूर आनंद ले सकें इस उद्देश्य से बच्चों के लिए उनके खेलने हेतु कई तरह के झूला,स्लाइडिंग, लाइटिंग, फाउंटेन झरना आदि का भी निर्माण किया जाएगा।
419 total views, 1 views today