विधानपरिषद के रास्ते राबड़ी देवी ने अपने भाई की कराई पॉलिटिक्स में एंट्री

प्रहरी संवाददाता/ पटना (बिहार)। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में मचे बवाल के बीच आखिरकार विधानपरिषद के चुनाव के लिए पार्टी में 3 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग गई है। 24 जून की दोपहर सभी तीनों उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल किया। इनमें पहला नाम सुनील कुमार सिंह का है। वही सुनील सिंह जिन्हें पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Former CM Rabri Devi) राखी बांधा करती हैं और राखी की ये तस्वीरें खूब वायरल भी होती हैं। सुनील सिंह को राबड़ी देवी का मुंह बोला भाई भी माना जाता है। ऐसे में रिश्ते में सुनील सिंह तेजस्वी और तेजप्रताप यादव के मामा हुए। लंबे समय से सुनील कुमार सिंह लालू परिवार के बेहद करीबी रहे हैं। लालू परिवार पर जब भी कोई बड़ा संकट आया है, सुनील सिंह हमेशा परिवार के साथ खड़े रहे हैं।

शायद यही कारण है कि सुनील सिंह पर पूरा लालू परिवार मेहरबान है। इसके बाद दूसरे उम्मीदवार हैं प्रोफेसर रामबली चंद्रवंशी। बीएन कॉलेज के जियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर रामबली आरजेडी अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। लंबे समय से रामबली चंद्रवंशी लालू यादव के साथ हैं, लेकिन अति पिछड़ा चेहरे के तौर पर आरजेडी और लालू यादव ने उनपर भरोसा जताया है।

तीसरे उम्मीदवार हैं उनके बारे में बहुत कुछ जानकारी तो नहीं, लेकिन बताया जाता है कि उनका मुंबई में बड़ा कारोबार है। नाम है मोहम्मद फारुख। बिहार के शिवहर के मूल निवासी हैं। पिछले कुछ समय से मोहम्मद फारुख लालू परिवार से बहुत करीब हो गए हैं। खबर यह भी है कि मोहम्मद फारुख के पास अकूत संपत्ति है। राजनीतिक हलकों में इस बात पर चर्चा जोड़ों पर है कि मोहम्मद फारुख आरजेडी के पैराशूट उम्मीदवार हैं। मालूम हो कि 23 जून को ही जेडीयू ने विधान परिषद के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था, वहीं भाजपा और कांग्रेस से उम्मीदवारों के नाम आना बाकी है।

 359 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *