राबड़ी आवास पर आपात बैठक
प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) से पहले ही राजद (RJD) में बिखराव शुरू हो गया है। पहले तो राजद के 5 एमएलसी ने जेडीयू (JDU) में शामिल होकर बड़ा झटका दिया। उसके कुछ देर बाद वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद (Raghuvansh Prasad) ने पार्टी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर बड़ा झटका दे दिया। इसकी खबर मीडिया में आने के बाद ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी के डैमेज कंट्रोल में जूट गए है। तेजस्वी (Tejaswi yadav) ने आनन फानन में राबड़ी आवास पर पार्टी की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। बताया जा रहा है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह राबड़ी आवास पर पहुंच चुके हैं। तेजस्वी यादव के इमरजेंसी बैठक में पार्टी के कई विधायक भी शामिल हैं। इसके साथ इस मामले में राजद में मंथन शुरू है और आगे की रणनीति पर चर्चा जारी है।
312 total views, 1 views today