खुद को बिहार सीएम कैंडिडेट घोषित पुष्पम प्रिया चौधरी पहुंची मुजफ्फरपुर

संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। प्लूरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट और मुख्यमंत्री पद की दावेदार पुष्पम प्रिया चौधरी (Pushpam Priya Chaudhary) ने 23 जून को मुजफ्फरपुर शहर का दौरा किया। उन्होंने शहर के कुछ खास मुद्दों पर बात की और जानकारी ली। कुछ दिन पहले बिहार के सभी प्रमुख अखबारों में छपे एक विज्ञापन ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी थी।

विज्ञापन में एक युवती ने बिहार (Bihar) में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले खुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया। लंदन से पढ़ कर आई पुष्पम प्रिया चौधरी पूरे बिहार का भ्रमण कर रही है। सबसे पहले उन्होंने बेनीपुर का दौरा किया। वहां पहुंचने के लिए एक निजी नाव का सहारा लेना पड़ा। बेनीपुर तक पहुंचने के लिए नदी पार करनी पड़ती। जिसके लिए एक भी सरकारी नाव की व्यवस्था आज तक नहीं हुई। प्रिया चौधरी ने गांव वालो से मिल कर उनकी समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया।

मुजफ्फरपुर के प्रसिद्ध लेहठी उद्योग से जुड़े लोगो से मुलाकात कर उनकी समस्या जानी। समस्याओं में जलजमाव, कारीगरों का हैल्थ इंश्योरेंस ट्रांसपोर्टेशन जैसी दिक्कतों के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि बिहार का औद्योगिक इतिहास खतरे में है। बाद वो मधुबन, मुजफ्फरपुर में आकर पोल्ट्री उद्योग से जुड़े लोगों से मुलाकात की। वहां उन्हें पता चला कि उद्योगपति सब्सिडी और सरकारी सहायता से वंचित है। उन्होंने कहा कि पॉलिसी मेकिंग कॉमनसेंस से नहीं होती।

 354 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *