एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। चास-बोकारो को जोड़ने वाली गरगा पुल के नजदीक निर्माणाधीन अमृत पार्क फेज-5 (Amrit Park Phase-5) का निरीक्षण 23 जून को बोकारो उपायुक्त मुकेश कुमार ने किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने विस्तारपूर्वक पार्क की साज सज्जा, खूबसूरती को देखा तथा ठेकेदार को आवश्यक निर्देश दिया।
मौके पर उपायुक्त ने बताया कि 15 दिनों के अंदर अमृत पार्क को जिलावासियों को सुपुर्द किया जाएगा। इसके लिए बचे सभी कार्य को तीव्रता से करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल को दिया। उपायुक्त ने अपर नगर आयुक्त शशिप्रकाश झा को निर्देश दिया कि काम में तेजी लाए। ताकि जल्द से जल्द इसका निर्माण कार्य पूर्ण किया जा सके।
पार्क निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कई बिंदुओं पर गंभीरता से अध्ययन कर कहा कि बनाये जा रहे अमृत पार्क को खूबसूरती से सजाया जाएगा ताकि अन्य जिला से लोग पहुंच मनोरम दृश्य का आनंद ले सके।उपायुक्त ने बताया कि अमृत पार्क फेज-5 में 35 फीट का एक फाउंटेन का निर्माण किया जा रहा है। जिस के ऊपर से पानी का टरबाइन कराया जाएगा। पार्क में कई प्रकार के झरना, एक से बढ़कर एक आर्किटेक किया गया है जो पार्क को अद्वितीय बनाती है।
बैल गाड़ी से लकड़ी की ढुलाई कर रहे किसान द्वारा पहिये को कीचड़ में फंसने के बाद निकालने का दृश्य, मशरूम की लहलहाती खेती जैसा छतरी, बच्चों के लिए मनोरंजन के साधन, कैंटीन तथा पार्क के बाहर ओपन जिम इसकी खूबसूरती है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि 30 जून से पूर्व अमृत पार्क बनकर तैयार हो जाएगा ताकि हूल दिवस के दिन जनता को सुपुर्द किया जा सके।
उपायुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि अमृत पार्क फेज-5 में अलग-अलग तरह के स्माइलिंग बोकारो का अपना थीम होगा जो बोकारो को वाकई बेमिसाल बनाएगा। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा, अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह, चास नगर निगम के विशेष पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी चंदनकियारी मनोज कुमार समेत निर्माण कार्य से जुड़ें सभी इकाइयों के प्रमुख उपस्थित थे।
358 total views, 2 views today