उपायुक्त ने किया सौ बेड का कोविड-19 सहायता केंद्र का उदघाटन

  • राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर जिला प्रशासन कोविड-19 के बढ़ते आसार को लेकर तैयारी

  • इंटरटेनमेंट के लिए टेलीविजन की भी सुविधा-उपायुक्त

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। जिले के एएनएम प्रशिक्षण केंद्र कैंप-2, बोकारो स्टील सिटी (Bokaro steel city), बोकारो में सौ बेड का कोविड-19 सहायता केंद्र (केयर सेंटर) का उदघाटन 22 जून को बोकारो उपायुक्त मुकेश कुमार ने विधिवत फीता काटकर किया। मौके पर उपायुक्त कुमार ने कहा कि एसओपी का पालन करते हुए 100 बेड का यह केयर सेंटर का शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर 100 लोगो को समायोजित करने के लिए जिला प्रशासन ने जिले में उक्त स्थानों की पहचान की है। उक्त सेंटर में ऑक्सीजन से लेकर 24 घंटे डॉक्टर की व्यवस्था रहेगी। साथ ही यहां इंटरटेनमेंट के लिए टेलीविजन की भी सुविधा मुहैया कराया गया है।

आइसोलेशन सेंटर के रूप में भी प्रयोग किया जाएगा

उपायुक्त मुकेश कुमार बताया कि कोरोंटाइन सेंटर के साथ-साथ एसिंप्टोमेटिक मरीजों को रखने की जरूरत पड़ी तो आइसोलेशन सेंटर के रूप में भी इस सेंटर का प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ती संख्या को देखते हुए पहले से ही राज्य सरकार के दिशा निर्देश के तहत इस सेंटर को खोला गया है लेकिन हम लोग ऐसा नौबत नहीं आने देंगे जहां कोरोना के तादाद जिला में बढ़े। हमारा प्रयास यह रहा है और आगे भी रहेगा कि किस तरह से तादाद को बढ़ने नहीं दिया जाए और बढ़ने से पहले ही इस पर रोक लगाई जाए। लेकिन अगर बढ़ता है तो हम इसका इस्तेमाल आसानी से करेंगे।

ऑक्सीजन के साथ साथ 24 घंटे डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे-सिविल सर्जन

बोकारो के सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने कहा कि यह सेंटर मल्टी परपस यूज़ के लिए बनाया गया है। इसका इस्तेमाल कॉरोंटाइन सेंटर से लेकर आइसोलेशन सेंटर के तौर पर किया जाएगा। जहां ऑक्सीजन के साथ साथ 24 घंटे डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे। अगर कोई क्रिटिकल केस आता है तो उसके लिए हमारे पास बोकारो जनरल अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर जैसे हायर सेंटर भी मौजूद है।
उद्घाटन के अवसर पर मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त रविरंजन मिश्रा, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी चास शशिप्रकाश सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो नीतीश कुमार सिंह, उपाधीक्षक सदर अस्पताल रेणु भारती सहित टीम पीआरडी के अरविंद कुमार, आशुतोष कुमार एवं सिविल सर्जन कार्यालय कर्मी आदि उपस्थित थे।

 382 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *