सभी मरीजों को क्वारंटाइन सेंटर से आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो (Bokaro) जिला में 21 जून को 07 (सात) नए कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus Positive) केस की पुष्टि हुई है। सातों प्रवासी व्यक्ति हैं। जिनका सैम्पल बीते दिनों जांच के लिए पीएमसीएच धनबाद भेजा गया था। सभी सातों संक्रमित व्यक्ति गोमिया प्रखंड के रहिवासी हैं। जांच रिपोर्ट में चतरोचट्टी पंचायत से 40 साल का एक व्यक्ति जो दिल्ली से आया था। बड़की सीधावारा पंचायत से तीन मामले में से तीनों ही एक ही परिवार से पति, पत्नी और बच्चे शामिल हैं। जिनकी उम्र क्रमशः 29 साल, 24 साल तथा 4 साल है। जो जम्मू से आये थे। तीन मामले चुट्टे पंचायत से है।जिनमें 28 और 24 वर्षीय व्यक्ति गाजियाबाद तथा 32 वर्षीय एक व्यक्ति दिल्ली से आया था।
पाए गए सात पॉजिटिव व्यक्ति में से 6 सरकारी क्वारंटाइन तथा 1 व्यक्ति होम क्वारंटाइन में था। सभी को कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। इन सभी का कांटेक्ट हिस्ट्री तथा ट्रेवलिंग हिस्ट्री को भी ज्ञात किया जा रहा है ताकि आगे और मामले को बढ़ने से रोका जा सके।उक्त जानकारी बोकारो उपायुक्त मुकेश कुमार ने प्रेस बयान जारी कर दी।उपायुक्त के अनुसार नये सात मामलों के अलावा बोकारो जिला में कोई कोरोना संक्रमित नही पाया गया है।
347 total views, 2 views today