प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड अन्तर्गत गोमिया भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (Internationa Yoga Day) के अवसर पर बधाई संदेश देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरगामी सोच का परिणाम है कि योग वैश्विक ख्याति के साथ लगातार शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, आर्थिक लाभ प्रदत्त कर रहा है। योग भारतीय संस्कृति की महत्वपूर्ण धरोहर व प्राचीन विद्या है। जिसका मात्र उद्देश्य शारीरिक, मानसिक और आत्मीय शक्तियों का यथोचित समन्वय स्थापित कर स्वस्थ शरीर एवं रचनात्मक समाज निर्माण में अपने उत्तरदायित्व का कुशलता से निर्वहन करना है।
21वीं सदी के आधुनिक युग में योग अपने आप में महत्व के साथ अग्रसर है। चूंकि वर्तमान परिस्तिथि में सम्पूर्ण विश्व आशावादी विचारधारा के साथ कोरोना महामारी से संघर्ष करते हुए मानव जीवन की रक्षा में संकल्पित है। वही योग ने भी सामान्य स्वास्थ्य एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता की बढ़ोतरी में स्वीकृत सक्षम भूमिका से अपनी श्रेष्ठ भागीदारी प्रस्तुत किया है। निश्चित रूप से मानसिक, शारीरिक तनाव, प्रदूषण तथा व्यस्ततम अव्यवस्थित रोगग्रस्त जीवनशैली को विराम देने में योग करना लाभकारी सिद्ध हो रहा है। साथ ही शारीरिक एवं मानसिक सुदृढ़ता के प्रबल इलाज के रूप में प्रासंगिता भी चरम स्थान पर है। उन्होंने योग को अपने जीवन में महत्वपूर्ण स्थान देकर दिनचर्या में लाकर अभ्यास करने का आह्वान किया।
597 total views, 2 views today