तेनुघाट जेल, नवोदय विद्यालय, गोल्डन जुबली मैदान आदि जगहों पर लोगों ने मनाया योग दिवस
ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के अवसर पर 21 जून को तेनुघाट जेल (Tenughat Jail), जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya), गोल्डन जुबली मैदान (Golden Jubilee Ground), सरहचिया पंचायत एवं आस-पास के इलाकों में बड़ी संख्या मे रहिवसियों ने योग किया। बताते चलें कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस बीमारी के कारण योगा दिवस के दिन लोग अपने घरों से बाहर निकलने की बजाए अपने घरों में रहकर योग किए।
मगर तेनुघाट जेल में जेल अधीक्षक छवि बाला बारला, जेलर देवनाथ राम की अगुवाई में बंदियों को योग कराया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय में विद्यालय के प्राचार्य यूपी सिंह एवं योगा शिक्षक की देखरेख में विद्यालय में उपस्थित शिक्षक गण के द्वारा योग किया गया।
जबकि गोल्डन जुबली मैदान तेनुघाट के पास चित्रगुप्त महापरिवार, महिला सहभागिनी समिति की संरक्षक रेखा सिन्हा, अध्यक्ष शालिनी सिन्हा एवं महासचिव ममता कटरियार की अगुवाई में बच्चों को योगा करवाया गया। इस अवसर पर मोहित सिन्हा, क्रिष कुमार, सत्यम कटरियार, शैली कुमारी, शिवम कटरियार, रितिक कुमार, आर्या अरुण, अभिनित नंदन, श्रुति कुमारी, अनिकेत नंदन आदि ने योगा किया। वहीं सरहचिया पंचायत में अरुण कुमार सिन्हा, महादेव राम, डीएन तिवारी, अरविंद सिंह आदि ने भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया।
495 total views, 2 views today