एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बेरमो कोयलांचल (Bermo koilanchal) के हद में कथारा (Kathara) क्षेत्र के श्रमिकों ने अजय कुमार सिंह द्वारा इंटक दुबे गुट छोड़कर राजेंद्र गुट में शामिल होने के निर्णय का हर्ष प्रकट किया है। मौके पर मजदूर नेता सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में कोयला उद्योग में कार्यरत मजदूरों के उपर केंद्र की मोदी सरकार जुल्म ढा रही है। ऐसे समय में मजदूर परेशान और चिंतित है। इंटक राजेंद्र गुट के मजबूती से ही कोयला मजदूर अपने हक और अधिकार की रक्षा कर सकते हैं। अन्यथा कुछ लोग मजदूरों के भविष्य को अंधकार में करने में लगे हैं।
उनकी मंशा कभी सफल नहीं होगी। यहां मजदूरों ने एक स्वर में कहा कि वास्तविकता है कि इंटक मजदूर समस्याओं के निराकरण के लिए अपने अग्रणी भूमिका का निर्वाह करता रहा है। ऐसे समय में क्षेत्र के प्रभावशाली नेता अजय कुमार सिंह के निर्णय का हम सब ध्वनि मत से समर्थन करते हैं। आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये देवाशीष आस ने कहा कि मजदूरों के सुख दुख में या मजदूरों की समस्याओं के निराकरण में अजय कुमार सिंह जिस प्रकार लगे रहते हैं उनके प्रयास से अनेक समस्याओं का समाधान हो पाया है और मजदूरों के हक और अधिकार की रक्षा कर पाने में हमेशा प्रयासरत रहे हैं।
हम सब उनके निर्णय का स्वागत करते हैं और भविष्य में कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ने का संकल्प लेते हैं। इस अवसर पर लोगों ने लड्डू बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया इस अवसर पर महमूद अंसारी, बिंदु चंद हेंब्रम, लाल जी मिस्त्री, लोचनी देवी, विमला देवी, बील्खी देवी, पंचराम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
454 total views, 2 views today