लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से कच्चा मकान ढहा

विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में नक्सल प्रभावित चतरोचट्टी थाना के छोटकी सिधावारा रहिवासी नारायण महतो के खपरैल का बना कच्चा मकान लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण 19 जून की रात अचानक ढह गया। कच्चा मकान ढहने से संयोगवश घर में सोये सभी परिवार बाल-बाल बच गए।

भुक्तभोगी नारायण महतो की उनकी पत्नी कलावती देवी ने बताया कि वे सभी परिवार खाना खाकर सोने जा रहे थे। कुछ ही देर के बाद अचानक खपरैल मकान का ऊपरी हिस्सा भरभरा कर गिरने की आवाज जैसे ही सुना वैसे ही किसी तरह से अपने बाल बच्चो को लेकर मकान से बाहर निकलकर जान बचाई। तत्पश्चात घर से निकलने के कुछ ही देर के बाद देखते ही देखते कच्चा खपरैल का घर का पुरा छप्पर धंस गया और घर के अंदर रखे सारा आनाज, बर्तन, बक्सा सब नष्ट हो गया।

बारिश से बचने के लिये सभी परिवारजन गांव मे ही दूसरे के घर पर रहकर रात गुजारी। भुक्तभोगी ने बताया कि हमारा परिवार गरीब है। किसी तरह से हाजरी-फुटिया कर अपना तथा परिवार का लालन-पालन करते हैं। इतना गरीबी होने के बाद भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अब तक उसे नहीं मिला है। भुक्तभोगी नारायण महतो की धर्मपत्नी कलावती देवी ने मुआवजा सहित प्रधानमंत्री आवास की मांग सरकार से की है। जानकारी के अनुसार गोमियां अंचलाधिकारी ओम प्रकाश मंडल को भी इसकी सूचना दे दी गई है।

 604 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *