विशेष संवाददाता/ सिवान (बिहार)। धनौती ओ पी पुलिस (Dhanauti O P Police) ने देशी और अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले कृष्णा कुमार यादव को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से पुलिस ने करीब 32 लीटर शराब भी जब्त किया है। इससे दूसरे शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त सूचना के अनुसार राज्य में शराब बंदी होने के बाद भी गुरुवार रात करीब आठ बजे सिवान (Siwan) मुफ्फसिल थाना की हद में रहने वाला कृष्णा कुमार यादव (32) पिता रीत लाल यदाव धड़ल्ले से शरब की तस्करी करता था। इसकी भनक लगते ही धनौती ओ पी पुलिस के मुखिया मो. शाहिद खान व वीरबहादुर सिंह ने दल बल के साथ सूत्रों की निशानदेही पर जल बिछाया कर यादव को धर दबोचा। हालांकि इससे पहले भी यादव पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिसिया जांच में पता चला की उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से कृष्णा यादव लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर शराब की तस्करी करता था। लेकिन इस बार वह भारी मात्रा में ग्रीन लेबल और देशी शराब के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जब्त शराब की कीमत बाजार में लगभग दो लाख आंकी गई है। धनौती ओ पी प्रभारी व उनके मातहत सहयोगियों ने जान जोखिम में डालकर शराब तस्कर को सलाखों के पीछे पहुचा दिया। धनौती पुलिस की सराहनीय कार्यो से खुश हो कर सिवान एस पी ने खान को बधाई दी।
570 total views, 1 views today