एसएस राजामौली के निर्देशन में बानी फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने 1000 करोड़ की कमाई कर एक नया इतिहास रचा है। ‘बाहुबली 2’ भारत की पहली फिल्म जिसने 1000 करोड़ का आंकड़ा पार किया हो। लेकिन अब आमिर खान की ‘दंगल’ भी 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो गयी है।
जी हाँ, ‘दंगल’ भारत की दूसरी और बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ की कमाई की है। बता दें की ‘दंगल’ पिछले साल 23 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म ने तब कुल 511 करोड़ का बिजनेस किया था। ‘दंगल’ ने भारत में 387 और विदेश में 205 करोड़ कमाए थे।
#Dangal – CHINA – Week 2 [updated]…
Fri: $ 6.21 mn
Sat: $ 13.86 mn
Sun: $ 12.53 mn
10-day total: $ 59.74 million [₹ 382.69 cr]
STUPENDOUS!— taran adarsh (@taran_adarsh) May 15, 2017
फिल्म हाल ही में अभी ताईवान और चीन में रिलीज हुई है। इन दोनों जगहों का कलेक्शन मिला कर ‘दंगल’ ने 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ‘दंगल’ चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म भी बन गई है। केवल 10 दिनों में फिल्म ने वहां 382 करोड़ की कमाई कर ली है।
505 total views, 1 views today