प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में होसिर पश्चिमी पंचायत भवन परिसर में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राकेश कुमार के नेतृत्व में मनरेगा योजना के तहत कराए जा रहे कार्यो को सुचारू व सुरक्षित तरीके से कराने के उद्देश्य से पंचायत के ही मेट महिलाओं को एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस संबंध में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राकेश कुमार ने मेट को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि मजदूरों को कार्यस्थल तक लाने के लिए उन्हें प्रेरित करना मेट का प्रमुख उद्देश्य है।
कहा कि मजदूरों को रोजाना काम माप कर देना (आंवटन) तथा दिन के अंत में उनके सामने मापी करके लेना मेट का प्रमुख कार्य है। उसी समय मेट भी अपने रोजाना मेंट माप प्रपत्र या कार्य स्थल डायरी में मजदूरों के समूह के माप लिखेंगे और कार्य की मात्रा बताने के पश्चात समूह के लीडर के दस्तखत लेंगे। उन्होंने कहा कि मेट द्वारा कच्चे कार्यों हेतु प्रत्येक मस्टर रोल के साथ एक दैनिक कार्य माप तैयार किया जायेगा तथा सप्ताह के अंत में मस्टर रोल के साथ ही भरा हुआ प्रपत्र पंचायत कार्यालय में जमा करेंगे।
मेट द्वारा पक्के कार्यों हेतु प्रत्येक सप्ताह में मस्टर रोलों को संबंधित रोजगार सेवक व संबंधित पदाधिकारियों के पास जमा करना होगा। साथ ही कार्यस्थल पर आने वाले मजदूरों के नाम, पता, जॉब कार्ड क्रमांक, उम्र इत्यादि का विवरण जॉब कार्ड से ही दर्ज करेगे। मस्टर रोल पर समूहों के गठन के अनुसार ही नाम लिखकर नरेगा के प्रावधान के अनुरूप ही कार्य लेंगे। साथ ही कहा कि मेट की यह भी जिम्मेदारी रहेगी कि यदि कोई भी सामग्री कार्यस्थल पर आये तो उक्त सामग्री का स्टॉक रजिस्टर या कार्य स्थल डायरी में प्रविष्ट करेंगे तथा अंतिम कॉलम में स्वंय के व कारीगर, मजदूर के हस्ताक्षर अथवा अंगूठा का निशान लेंगे।
कहा कि मेट की जिम्मेदारी होगी कि निगरानी समिति के सदस्यों, ग्रामवासियों या अन्य निरीक्षणकर्त्ता के द्वारा निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों या सुझावों को निरीक्षण पंजिका कार्य स्थल डायरी में अंकित करे तथा उनके द्वारा दिए गये निर्देशों व सुझावों को अपने अधिकारी को जानकारी दें। मौके पर कविता देवी, गीतांजलि देवी, सुनीता देवी, बबीता देवी, कांति देवी, रितु देवी आदि मेट उपस्थित थे।
361 total views, 1 views today