बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत चला जनसंपर्क अभियान

प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान (Beti Bachao Beti Padhao campaign) को जनजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप ठाकुर द्वारा दरभंगा में लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 19 जून को अपने टीम के साथ ठाकुर हनुमान नगर के सिनुआरा गाँव में जन सम्पर्क अभियान चलाया। जन संपर्क के दौरान जन्म से लेकर दस वर्ष तक की हर बच्ची का सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। इस दौरान सिनुआरा डाक घर के डाकपाल नीलमणि कर्ण एवं स्थानीय रहिवासी कन्हैया चौधरी उनके अभियान में सक्रिय दिखे।

ठाकुर ने बताया कि प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर बेटी के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना को जन जन तक पहुंचाने के लिए लगातार जन सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसमें डाक विभाग का अच्छा सहयोग मिल रहा है। सिनुआरा के रहिवासी कन्हैया चौधरी एवं डाकपाल नीलमणि कर्ण ने सिनुआरा में जनसंपर्क अभियान के लिए उनसे संपर्क किया। जिसके बाद यहां अभियान चलाया गया। लोगों में अभियान के प्रति काफी रुचि दिखी। जनसंपर्क के दौरान ही लगभग 50 लोगो ने खाता खुलवाने के लिए डाकपाल कर्ण से फॉर्म प्राप्त कर जमा भी कर दिया।ठाकुर ने कहा कि हमारा अभियान निरंतर जारी रहेगा।

जो भी व्यक्ति अथवा संस्था इसके लिए आगे आएंगे, हमारा पूर्ण सहयोग रहेगा। डाक पाल कर्ण ने ठाकुर का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें जानकारी मिली थी कि प्रदीप ठाकुर लगातार अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कैंप लगाने के लिए जनसंपर्क करने में स्थानीय रहिवासी चौधरी के माध्यम से ठाकुर से सहयोग मांगा था। उनके सहयोग का परिणाम है कि लोग बड़ी संख्या में अपनी पुत्री का सुकन्या खाता खुलवाने डाकघर पहुँच रहे हैं।जनसंपर्क के दौरान रहिवासी परेश मिश्र, राधावल्लभ झा, अमित झा आदि मौजूद थे।

 489 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *