संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने 19 जून को शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने महिला खंड सहित गंगा, जमुना, सरस्वती खंड का मुआयना किया। साथ ही निर्माणशाला और पाकशाला का भी जांच कर उपस्थित काराधिक्षक को आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही कारा परिसर एवं कारा के अंदर जीर्ण-शीर्ण भवनों को हटाने का निर्देश दिया। डीएम डॉ सिंह ने परिसर में अवस्थित पोखर का जीणोद्धार नगर-निगम से कराने की बात कही।
कारा में चहारदीवारी,पैरीमीटर,दीवाल तथा कक्षपाल बैरक एवं अन्य आवासीय परिसर की मरम्मती भवन निर्माण विभाग से करवाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। अधीक्षक डीएम को बताया कि रंग- रोगन हेतु आवंटन प्राप्त हो चुका है।शीघ्र ही यह कार्य सुनिश्चित करा दिया जाएगा।
जेल अधीक्षक ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव हेतु अलग से 05 वार्ड चिन्हित किया गया है। आधुनिक पाकशाला में एलपीजी अधिष्ठापन की आवश्यकता है। अधीक्षक ने बताया कि इसके लिए आवंटन प्राप्त है। जल्द ही एलपीजी अधिष्ठापित कर दिया जाएगा। जेल अधीक्षक ने कहा कि व्यायामशाला, पुस्तकालय एवं संगीतालय के जीणोद्धार की आवश्यकता है। जिलाधिकारी द्वारा कारा में अधिष्ठापित निर्माण शाला में सरसों तेल, चना सत्तू ,मसाला, कास्टिक साबुन, फिनाइल आदि का उत्पादन एवं काष्ठ किये जा रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। सभी की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई। मौके पर जेल परिसर में कार्यरत गृह रक्षकों को दिए जाने वाले मानदेय के संबंध में जेल अधीक्षक द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।
976 total views, 1 views today