लालबत्ती बनी मौलाना की मुसीबत

एस. पी. सक्सेना/ कोलकाता (प. बंगाल)। अपनी कार से लाल बत्ती हटाने से इंकार करने वाले मौलाना बरकती को टीपू सुल्तान मस्जिद के शाही इमाम पद से हटा दिया गया है। मस्जिद के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने यह फैसला 13 मई की देर रात मस्जिद परिसर में लिया। बोर्ड के प्रमुख शाहजादा अनवर अली के अनुसार देश विरोधी टिप्पणी को देखते हुए बोर्ड ने उन्हें शाही इमाम के पद से हटा दिया है।

मस्जिद प्रबंधन का मानना है कि बरकती ने ऐसा बयान देकर मुसलमानों की भावना को ठोस पहुंचाया है। हालांकि इस मामले में मौलाना बरकती से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले बरकती को कोलकाता प्रशासन ने अपनी कार से लाल बत्ती हटाने को कहा था, वहीं बरकती ने कहा था कि उसने अपनी इच्छा से लाल बत्ती हटाई है और उस पर किसी का दबाव नहीं है।

लोगों का कहना है कि बरकती द्वारा केंद्र सरकार के आदेश को ना मानने की खुली चुनौती देने के बाद प्रशासन के सामने ये बड़ा प्रश्न था, कि बिना कानून व्यवस्था का मसला पैदा किये मौलाना की कार से लाल बत्ती हटाई जा सके। बता दें कि मौलाना बरकती कई बार पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी केसाथ देखे गये थे।

बरकती ने कहा था कि ममता बनर्जी ने उनसे अपनी कार से लाल बत्ती नहीं हटाने को कहा है। बरकती के इस रवैये का कई मुस्लिम संगठनों ने भी विरोध किया था। इसके विरोध में कुछ मुस्लिम संगठनों ने 13 मई को बरकती के घर के बाहर प्रदर्शन भी किया।

 302 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *