एस.पी.सक्सेना/ रांची (झारखंड)। झारखंड (Jharkhand) में 19 जून से जूता और कपड़े की दुकानें खुल जाएंगी। इसको लेकर राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। सरकार ने लॉकडाउन के कारण चरमराई अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने की पहल शुरू कर दी है। इसी के तहत कपड़ा और जूता-चप्पलों की दुकानों को भी खोलने का निर्णय लिया है। इस दौरान कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है। यहां मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य होगा। वहीं दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा। जबकि कंटेनमेंट जोन में दुकानों को खोलने की इजाजत नहीं दिया गया है।
ज्ञात हो कि बीते 2 जून से राज्य में सरकार ने कई क्षेत्रों में छूट दी है, मगर जूता-कपड़ा-सैलून-स्पॉ समेत कई दुकानों को खोलने की इजाजत नहीं थी। इसे लेकर राज्यभर में कई जगह कपड़ा और जुता व्यवसायियों ने प्रदर्शन किया था और दुकानों को खोलने की मांग की थी। तथा झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी विरोध जताया था। कई विधायकों ने भी व्यवसायियों की परेशानी को सरकार तक पहुंचाया था।
508 total views, 2 views today