अशोक सिंह/ बगोदर (गिरिडीह)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए इन दिनों समाजसेवी सोशल हीरो साबित हो रहे है। कोरोना वायरस का बढ़ता खतरा और संक्रमण को रोकने के लिए बगोदर के व्यवसायिक संघ द्वारा 17 जून को निःशुल्क मास्क, सेनीटाइजर, हैण्ड ग्लब्स का वितरण किया गया। साथ ही एक हजार मास्क, सेनीटाइजर, ग्लब्स का वितरण बगोदर बाजार में सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता के अलावा अन्य सभी दुकानों में आयें ग्रहकों के साथ साथ आम अवाम व राहगीरों को दिया गया।
इस दौरान व्यवसायी अमजद खान ने कहा की अभी इस महामारी के प्रकोप को लेकर यह पहल हम सभी व्यवसायी संघ के द्वारा किया गया हैं ताकि हमारे क्षेत्र में इस वायरस का संक्रमण नही हो। और रहिवासी पुरी तरह सुरक्षित रह सके। मौके पर उपस्थित रहिवसियों को कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरूक भी किया गया। ताकि मास्क और सेनीटाइजर का उपयोग किया जा सके। भरत गुप्ता ने बताया कि पूरी दुनियां में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। इससे हमारा देश भी अछूता नहीं रहा है।
देश के साथ-साथ संक्रमण का खतरा जिले के बगोदर में भी बना हुआ है। इसका बचाव ही सावधानी है। ऐसे में लोगों को चेहरे पर मास्क लगाना, हाथों को साबुन से धोना और भीड़ वाली जगह में जाने से बचना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में जागरूकता तो है, लेकिन मास्क पहनने को लेकर लोगों को प्रेरित करना होगा। मौके पर पंसस (बगोदर) सुनील स्वर्णकार, गौरी शंकर, रंजीत कुमार, विजय प्रसाद, कयूम अंसारी आदि लोग मौजूद थे।
631 total views, 1 views today