प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमिया (Gomia) प्रखंड के हद में सीसीएल स्वांग वाशरी (CCL Swang Washrey) हाजरी मोड़ काली मंदिर के समीप सभी दुकानो मे बीते 60 दिनों से ट्रासफार्मर जल जाने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित था। जिससे स्थानीय दुकानदार काफी परेशान हाल थे। इधर 16 जून को जब ट्रांसफार्मर मरम्मत कर बिजली आपूर्ति बहाल की गयी तो ट्रांसफार्मर पर अतिरिक्त भार पड़ने के कारण स्थनीय कॉलोनी वासीयों की शिकायत पर दुकानदारो का बिजली कनेक्शन अलग कर विद्युत अपूर्ति बाधित कर दी गयी।
जिससे गुस्साए दुकानदारो ने स्वांग रेस्ट हाउस पहुँच कर स्वांग वाशरी के परियोजना पदाधिकारी एस पॉल के सामने हंगामा किया। तत्पश्चात भाजपा पार्टी नेता लक्ष्मण नायक, पंचायत के मुखिया चंद्रदीप पासवान व अधिवक्ता चतुर्भुज नायक की अगुवाई में पीओ से वार्ता हुई। वार्ता के दौरान सहमति बनी की कोई दुकानदार वेल्डिंग मशीन एवं हीटर का उपयोग नही करेंगे। समझौते के तहत पुनः दुकानों में बिजली बहाल करने का आश्वासन परियोजना पदाधिकारी स्वांग ने दिया। उसके बाद दुकानदार शांत हुये।
350 total views, 2 views today